Advertisement

इटावा: जैन समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन, कर्नाटक में जैन मुनि की नृसंश हत्या से नाराजगी

Share
Advertisement

कर्नाटक में जैन मुनि के अपहरण के बाद नृशंस हत्या को लेकर जैन समुदाय में रोष दिखाई दिया। सकल जैन समुदाय ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच और आरोपियों को फांसी की सजा देने और देश भर में जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग की गई।

Advertisement

बताते चलें बीते 5 जुलाई को कर्नाटक के के बोलगावी की चिक्कोडी तालुक में दिगम्बर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण करके हत्या करने को लेकर इटावा में सकल जैन समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर जैन समुदाय ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा देने और पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच करने जैसी प्रमुख मांगे रखी है।

प्रदर्शन करने वाले रोबिन जैन ने बताया की आज भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज इस शर्मसार नृशंस घटना को बेहद दुखी होकर सदमें में है और आक्रोशित भी है कि, कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकें। इस संबंध में आपसे निवेदन है कि इस घटना की सीबीआई से जांच और फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो। जैन साधुओं के निर्विघ्न सुलभ बिहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षित व्यवस्था हो।

बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी

लंबे विहारों में हाईवे पर हर 5-6 किमी पर ठहरने की व्यवस्था हो। जैन आयोग का वक्फ बोर्ड की तर्ज ‘पर गठन किया जाये। जैन तीर्थों की पूर्ण सुरक्षा हो। इन्हीं सब मांगों को लेकर आज सकल जैन समुदाय एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने पर विवश हो गया। अगर जल्दी आरोपीयों को फांसी नहीं दी गई। तो शक्ल जैन समुदाय बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। इस मौके पर संजीव कुमार जैन, अर्पित जैन, पीयूष जैन, रोहित जैन, पियूष जैन, विवेक जैन, धर्मेंद्र जैन, सुधांशु जैन, संजू जैन, वैभव जैन आदि जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे।

कर्नाटक में जैन मुनि के अपहरण के बाद नृशंस हत्या को लेकर जैन समुदाय में रोष दिखाई दिया। सकल जैन समुदाय ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच और आरोपियों को फांसी की सजा देने और देश भर में जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग की गई।

बताते चलें बीते 5 जुलाई को कर्नाटक के के बोलगावी की चिक्कोडी तालुक में दिगम्बर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण करके हत्या करने को लेकर इटावा में सकल जैन समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर जैन समुदाय ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा देने और पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच करने जैसी प्रमुख मांगे रखी है।

प्रदर्शन करने वाले रोबिन जैन ने बताया कf आज भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज इस शर्मसार नृशंस घटना को बेहद दुखी होकर सदमें में है और आक्रोशित भी है कि, कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा कर सकें। इस संबंध में आपसे निवेदन है कि इस घटना की सीबीआई से जांच और फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो। जैन साधुओं के निर्विघ्न सुलभ बिहार में तथा प्रवास में समुचित सुरक्षित व्यवस्था हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *