Advertisement

Election 2024: सपा ने जारी की 6 नए उम्मीदवारों की सूची, एक सीट ममता बनर्जी के लिए छोड़ी, देखें लिस्ट…

Election 2024

Election 2024

Share
Advertisement

Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी इस लिस्ट मे 7 सीटों का ऐलान किया है। सूची में सपा ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है।

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने इन छह उम्मीदवारों को दिया टिकट

  • बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
  • मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट)
  • नगीना (5) – मनोज कुमार (Ex. ADJ)
  • लालगंज (68) – दरोगा सरोज
  • अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
  • हाथरस (16) – जसवीर बाल्मिक
  • भदोही (78)- तृणमूल कांग्रेस

कांशीराम के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

सपा की तीसरी लिस्ट जारी होने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में मान्यवर कांशीराम के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम दलितों, पिछड़ों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा थे। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा कर जीत सुनिश्चित करने हेतु सुझाव मांगे।

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सरकार पर साधा निशाना

इलेक्टोरल बॉन्ड पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को कहा जाता है कि चंदा है लेकिन भाजपा सरकार में यह वसूली है। भाजपा सरकार PDA के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है और प्राइवेट वालों का सारा प्रॉफिट इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हज़म कर जा रही है। उन्होने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण की, युवाओं के भविष्य को मारने की, आम जनता के दु:ख दर्द और दमन की, 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले PDA के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है।

यह भी पढ़ें: http://Char Dham Yatra: यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, यात्रियों को सहूलियत देने के लिए किया जाएगा बड़ा काम…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें