Advertisement

नदी किनारे खेल रही मासूम बच्ची को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, मौत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी में मगरमच्छ के हमले से एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि झांसी के एरच थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिकौली में बेतवा नदी के किनारे स्थित सिद्धबाबा मन्दिर पर गकरियां (प्रसाद) खाने गई तीन लड़कियों में से एक को मगरमच्छ ने पकड़ लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा मगरमच्छ को मारने का प्रयास किया गया लेकिन मगरमच्छ नदी में भाग गया है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के ग्राम डिकौली स्थित वेतवा नदी के पास सिद्धबाबा मन्दिर पर ग्राम डिकौली निवासी पंकज यादव पुत्र रामानंद की 10 वर्षीय पुत्री अंशिका उर्फ नीशू यादव गांव की कुछ लड़कियों के साथ गकरियां खाने के लिए गई थी।

तभी वह बेतवा नदी के किनारे पर पानी भरने के लिये चली गई। जहां पर मौजूद मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया गया और मगरमच्छ बेतवा नदी में लड़की को खींच ले गया।

इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो उन्होने मगरमच्छ को मारने प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ नदी में भाग गया और लड़की को छोड़ दिया। तब तक नीशू की मौत हो चुकी थी। उधर घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें