Advertisement

UP: संभल में गिरा कोल्ड स्टोरेज, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत

Share
Advertisement

उत्तर-प्रदेश के संभल में बड़ा हादसा हुआ है। संभल में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब 11 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है।

Advertisement

हादसे की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने घटना की जानकारी दी और आठ लोगों के मौत की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, ‘कुल आठ लोगों की मौत हो गई है और 11 लोगों को बचा लिया गया है। कुछ और लोग लापता हैं> इमारत में एक तहखाना है और हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’

ये है छत गिरने का कारण

जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज ओवरलोड हो गया था। जिसके चलते आलू की बोरियां गिर गई इस वजह से दीवारें गिर गई और पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी आनन-फानन में पुलिस की दी गई। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई। भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रेस्कयू टीमें, पुलिस और स्थानिय लोगों की सहायता से लगातार बचाव कार्य जारी है।

मालिक पर की गई एफआईआर

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संभल, चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ‘मालिक और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। इस इमारत के गिरने का असली कारण हम मलबे को हटाने के बाद ही बता पाएंगे।’

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, यहां का है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें