Advertisement

अतीक के इलाके में गरजे CM योगी, बोले- ये धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है

Share
Advertisement

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था, लेकिन ये धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। सीएम योगी की रैली उसी चकिया इलाके में हो रही है, जो एक जमाने में अतीक का गढ़ था। यहीं अतीक का घर और दफ्तर है।

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज अपनी आध्यात्मिक और न्याय पाने की धरती के तौर पार जाना जाता है, तुलसीदास ने कहा था, जो जैसे कर्म करता है वैसा फल पाता है, जिस प्रयागराज में न्याय मिलता है, उसे कुछ लोगों ने नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया दिया था, ये प्रकृति सबका हिसाब करती है।

सीएम योगी आदित्यनात ने रामचरितमानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये प्रकृति ना अत्याचार करती है ना अत्याचार सहती है। प्रयागराज की धरती किसी को निराश नहीं करती। हमने सबके साथ सबका विकास के नाम पर काम किया लेकिन कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नही किया। आपने 2017 के पहले का उत्तरप्रदेश को भी देखा है, आज उत्तरप्रदेश में सब चंगा ही चंगा है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मिट्टी में मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। यहां आने से पहले सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी। अतीक अशरफ का सफाया हो चुका है और मुख्तार जेल का रास्ता तय कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *