Advertisement

हनुमान जन्मोत्सव: सीएम योगी ने दी प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

हनुमान जन्मोत्सव
Share
Advertisement

आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) मनाया जा रहा है। मंदिरों, मठों इत्यादि में पूजा-अर्चना हो रही है। आज के दिन को संकटमोचन भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर कृपा जरूर करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करने से जातक को किसी भी प्रकार की चिंता या भय नहीं रहती है।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ट्वीट किया, ‘श्री हनुमान जयंती की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आयोग्यता का वास हो। ऊँ हनुमते नम:’

आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हनुमान जयंती के शुभ पर्व पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं। प्रार्थना करता हूं कि पवनपुत्र हनुमान सबको निडरता से ज्ञान, भक्ति और सच्चाई की राह पर चलने की शक्ति दें।’

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके लोगों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अंजनी नन्दन, पवनसुत हनुमान जी की जयंती पर समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान श्री राम जी के अनन्यभक्त श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1515126060349861893?s=20&t=jv3sDIdVA3p9kGflIMNdiQ

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती कब है? जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें- शनिवार का दिन इन कार्यों के लिए होता है अशुभ, नहीं करें यह काम

यह भी पढ़ें- शनिवार के दिन लोहा खरीदना होता है अशुभ, लेकिन इन मामलों में होता है शुभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *