Advertisement

माफिया अजीत शाही के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, निगम टीम ने की कार्रवाई

Share
Advertisement

गोरखपुर पुलिस की टॉप 10 माफियाओं की सूची में शुमार माफिया अजीत शाही के अवैध कब्जे पर सोमवार की सुबह नगर निगम का बुलडोजर चला। बेतियाहाता दक्षिणी में लखनऊ हाइवे पर 31 डिस्मिल (1250 वर्ग मीटर) भूमि पर पिछले 15 वर्ष से माफिया का अवैध कब्जा था। पुलिस के शिकंजा कसने के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की।

Advertisement

मूल रुप से देवरिया के भाटपार रानी, पकड़ी बाबू गांव का रहने वाला माफिया अजीत शाही बेतियाहाता के आवास-विकास कालोनी में परिवार के साथ रहता है। 15 वर्ष पहले उसने आवास से 500 मीटर की दूरी पर लखनऊ हाइवे से सटे नगर निगम की 31 डिस्मिल बेसकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया। चहारदीवारी का निर्माण कराने के बाद चार कमरा, किचन व बाथरूम बनवाने के बाद गेट पर अपनी पत्नी व मां के नाम का बोर्ड लगा दिया।

12 मई 2023 को शाहपुर थाने में बैंककर्मियों को धमकाने व जबरिया वसूली करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने माफिया अजीत शाही पर शिकंजा कसा तो उसके काले कारनामे सामने आने लगे। संपत्ति की जांच कराने पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली तो नगर निगम की टीम हरकत में आई। पीएसी व कैंट थाना पुलिस के साथ सोमवार की सुबह 11 बजे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ बेतिहाता के दक्षिणी छोर पर स्थित लखनऊ गोरखपुर हाइवे से लगे करोड़ो की सरकारी जमीन को बोलडोजर चलवा कर जमींदोज कर सरकारी कब्ज़ा कर चारदीवारी चलाने की कार्रवाई की गई।

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि माफिया अजीत शाही के खिलाफ जनपद कज
कैंट, शाहपुर,गीडा, गुलरिहा के साथ ही जिले के कई थानों में हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस जमीन पर माफिया द्वारा कई वर्षों से कब्जा कर रखा था माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *