Advertisement

Budaun: आख़िर क्या हुआ ऐसा कि करवाया जा रहा सांप का पोस्टमार्टम, वायरल खबर की क्या है हकीकत?

Share
Advertisement

बदायूं में एक सांप को पीट-पीट कर मार डाले जाने के मामले में वन विभाग की तरफ से आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा सांप का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे पहले ही देश भर में चर्चित चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था और चूहे के शव को आईवीआरआई बरेली भेज कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया था। इस बार सांप के पोस्टमार्टम की भी तैयारी वन विभाग कर रहा है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के लालपुल का है। जहां मनोज नाम के व्यक्ति के घर में एक नाग निकल कर बाहर आ गया। जिसको देखने के बाद मनोज के परिजनों ने मोहल्ले में शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और सभी सांप को मार देने की बात कहने लगे। इसके बाद लाठी डंडों से पीट कर सांप को मार दिया गया। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग आया हरकत में

बता दें वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और आरोपियों के निशान देही पर सांप की डेड बॉडी को बरामद कर लिया। अब वन विभाग सांप के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहा है। मुख्य पशु चिकित्सालय में सांप का पोस्टमार्टम किया जाएगा और अगर वहां पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं हुई तो सब की डेड बॉडी को आईवीआरआई बरेली भेजा जाएगा।इससे पहले एक दुकान में निकले सांप को घायल हो जाने के बाद इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था।

(बदायूं से सोनू यादव की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: UP: गाजियाबाद की पंचशील सोसाइटी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *