Advertisement

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन: जेपी नड्डा बोले- बीजेपी सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी

Share
Advertisement

लखनऊ: यूपी में रविवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं। कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है लेकिन बीजेपी सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है।

Advertisement

राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक के साथ जुड़ी: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जे.पी.नड्डा ने कहा कि हमारे पास नेता है, हमारे पास नीति है, हमारे पास नीयत है लेकिन बाकी पार्टियों के पास न नेता है, नीति है और नियत तो है ही नहीं बस उन्हें रात में सोते हुए बस कुर्सी दिखती है।

उनके मुंह से (अखिलेश यादव) पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है: नड्डा

उन्होनें आगे कहा कि जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। मुझे और देश को उन लोगों से खतरा दिखता है जो कुर्सी और वोट के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एकत्र करके भारत देश बनाया, उनके मुंह से पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है। ये जो जन सैलाब उमड़ा है वो जनसभा नहीं है बल्कि कार्यकर्ता सम्मेलन है। यही वजह है कि जब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करती है तो वह जनसभा बन जाती है।

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जे.पी.नड्डा की बड़ी बातें…

जेपी नड्डा बोले योगी सरकार में प्रदेश में जो काम हुआ है उसी वजह से दुनिया कहती है कि फर्क साफ है, जब सोच ईमानदार होती है तो काम भी दमदार होता है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज जो हमारे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं वो कल प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। अगर ऐसा संभव होता है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।

नड्डा बोले योगी जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, वो फर्क साफ है। ये फर्क हमें इसलिए दिखता है क्योंकि ईमानदारी से काम करने का काम भाजपा नेतृत्व ने किया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में भी काम किया है।

उन्होनें कहा कि भाजपा में जो भी नेता है वह परिवारवाद से नहीं बल्कि कर्म से यहां बैठा है। यही पार्टी की ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें