Advertisement

Bastee: प्रभु श्रीराम का अनन्य भक्त भीषण ठंड में नंगे पांव बांट रहा हनुमान चालीसा

Share
Advertisement

Bastee: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्ती (Bastee) में भक्तों के साथ समाजसेवी भी बढ़ चढ़कर दे रहे योगदान। वहीं आस्था से सराबोर समाजसेवी संतोष वर्मा ने खुद को प्रभु श्रीराम का सेवक मानकर हनुमान की भांति अवध क्षेत्र के आसपास के गांव में राम नाम का अलख जगाते हुए लगभग 2.51 लाख हनुमान चालीसा की प्रति लोगों तक पहुंच कर राम नाम की अलख जगा रहे है।

Advertisement

आपको बता दें पत्रकारों से बात चीत करते हुये संतोष वर्मा ने बताया कि वह बजरंगबली की भाँति प्रभु की सेवा नंगे पांव कर रहे हैं और जिले के गांव गांव जाकर लोगों के बीच हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और लोगों से अपने घरों में दीप जलाने की अपील कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 500 साल बाद यह अवसर हमें मिला है हम सभी को इसका सम्मान करना होगा व अपने घरों पर दीप जलाकर अलख जगानी होगी।उन्होंने कहा कि वह लगातार इस कार्य को कर रहे है और उन्हें अपार शक्ति मिल रही है प्रभु की भक्ति से हर दुख दूर होता है।

(फतेहपुर से पवन‌ वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Nova Agritech Limited का IPO अगले हफ्ते होगा open, 23 से 25 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *