Advertisement

Bastee: अयोध्या हाईवे पर 23 जनवरी तक भारी वाहनों पर लगी रोक, प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

Share
Advertisement

अयोध्या (Ayodhya) मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर बस्ती पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। एडिशनल एसपी ओपी सिह ने बताया की रविवार से ही अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है और लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्जन किये गये है। जो बस्ती से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनो को बस्ती डुमारियागंज बलरामपुर गोण्डा होते हुए लखनऊ के लिए रवाना किया जा रहा है। रामजानकी मार्ग से कलवारी अंबेडकरनगर होते हुये पूर्वांचल एक्सप्रेस से लखनऊ जा सकेगें।

Advertisement

एडिशनल एसपी ने बताया अभी यह रुट डायवर्जन सरकारी बसो पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा और इमरजेंसी सेवाओं से जुडे वाहन को भी छूट दी जा सकती है।

बता दें बस्ती अयोध्या (Ayodhya) हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है और जनपद से गुजरने वाले लगभग 65 किलोमीटर के लम्बे नेशनल हाईवे को दो सुपर जोन व तीन जोन व 5 सेक्टर मे बाँट दिया गया है। अस्थाई पुलिस चैक पोस्ट नये बनाये जा रहे है और फूट पिट्रोलिग लगातार पुलिस के उच्चधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। ढाबो पिट्रोल पम्पों पर कर्मचारियों का ड्रेस कोंड लागू कर दिया गया है जिससे बाहरी व्यक्तियो की पहचान हो पाये।

(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी कार में लगी आग, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *