Advertisement

बांदा: दहेज में नहीं दी कार  तो नवविवाहिता को किया ससुराल वालों ने परेशान

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता का दावा है कि उसका पति दहेज में स्कॉर्पियो की मांग करता है। न देने पर मानसिक और शारीरिक यातना देता है। दिन प्रति दिन उनका शोषण बढ़ता ही जा रहा है। और तो और युवती ने पति पर भी आरोप लगाया है, कि उसका पति भी उसका साथ देने के बजाय घर वालों के साथ मिलकर धमकियां देता है। कहता है कि अगर गाड़ी नहीं लाती हो तो, या तो तलाक दे देंगे,  या जिन्दा नहीं बचोगी। पीड़िता की शिकायत पर SP ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?                                                                                                                            

बता दें,  मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक महिला अपने  पति और परिवार के साथ एक गाँव में रहती है। 5 जुलाई 2022 को उनकी शादी हुई। युवती ने बताया कि शादी के एक हफ्ते बाद ही ससुराल वालों ने स्कॉर्पियो कि मांग करने लगे। मांग पूरी ना करने पर उन्होंने मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि पति बार-बार शराब पीकर हंगामा करता है। जून में सास, जेठानी और ननद ने कपड़े और सामान छीन लिए और घर छोड़ को कहा। उसने ये भी कहा कि मेरे पति ने मेरे तीन महीने के गर्भ को भी चोट पहुँचाई, तबीयत बिगड़ने पर गर्भपात कराना पड़ा। जबकि ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने जो भी आरोप लगाए है सभी गलत हैं। फिलहाल FIR  दर्ज कर मामले कि जांच कि जा रही है, आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें