Advertisement

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बिगड़े बोल, गिद्दों से की भाजपा नेताओं की तुलना

Share
Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा नेताओं की तुलना उन गिद्दों से कर दी है, जो मांस देखकर उस पर टूट पड़ते हैं। दरअसल, सलमान खुर्शीद शनिवार की रात मुरादाबाद के नागफनी इलाके में कांग्रेसी प्रत्याशी हाजी रिजवान के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे के उस बयान का जिक्र करके सफाई पेश की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला कहा था और भाजपा के निशाने पर आ गए थे।

Advertisement

उसी की सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद ने मंच पर कहा है कि भाजपा के लोग कांग्रेस के ऊपर ऐसे टूट पड़े जैसे गिद्दों का झुंड टूट पड़ता है, यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि वो भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते है, लेकिन सही मायने में क्या कर रहे है, देश के लोग सब जानते हैं। वहीं चुनावी समर में सलमान खुर्शीद ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि वो गंगा किनारे के रहने वाले हैं, माँ गंगा का पानी जिसे हिन्दू और मुसलमान दोनों अपने-अपने ढंग से इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दू उस गंगा के पानी जिसको पवित्र माना जाता है उस पानी से भगवान की मूरत को नहलाता है और मुसलमान उस पानी से वजू करता है कहने का मतलब साफ है कि दोनो ही धर्म के लोग उसको पवित्र मानते है। मैं उस गंगा किनारे का वासी हूं मतलब जितनी इज्जत मैं मुस्लिम धर्म की करता हूं उतनी ही मैं हिंदू धर्म की करता हूं मेरी नज़र में दोनो ही धर्म पूजनीय है।

(मुरादाबाद से मौ0 सलमान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ambedkar Nagar: लड़ाई देखने आए मां-बेटे को वाहन से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें