Advertisement

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन घोषित हुई माफिया, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खर सामने आई है। माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने माफिया करार दिया है। पुलिस ने अपनी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है। FIR में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है। उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और 5 लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का का शूटर बताया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक FIR दर्ज कराई थी।

Advertisement

शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घऱ रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। दरअसल, 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसने जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को शाइस्ता आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी। 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है। आपको बता दें कि इसी एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया बताया गया है।

यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन और उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दी थी। इनामी अपराधी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। वहीं उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद आरोपी गुड्डू मुस्लिम ने कई दिनों तक कौशांबी के अवधन गांव में गुड्डू मिस्लिम ने पनाह ली थी। इसी गांव के एक फार्म हाउस में कई दिनों तक गुड्डू मुस्लिम रुका हुआ था। यह फार्म हाउस अतीक अहमद के बेहद करीबी शमीम और नसीम का है। शमीम और नसीम दोनों सगे भाई हैं। पड़ोस के गांव का एक प्रधान भी पनाह देने में शामिल था। यहां राजू पाल मर्डर केस के 18 सालों तक फरार आरोपी अब्दुल कवि ने गुड्डू मुस्लिम को असलहा भी मुहैया कराया था। बाद में पुलिस और पीएसी ने यहां छापेमारी की थी, हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही गुड्डू मुस्लिम यहां से भाग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *