Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav – ‘माफियाओं की गर्मी निकालकर मौसम ठंडा कर दिया’: योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

Share
Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। शाहजहांपुर में योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला तो वहीं माफियाओं पर हो रही सख्त कार्रवाई का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि ‘आज उत्तर प्रदेश में माफियाओं की गर्मी निकलकर प्रदेश के माहौल को ठंडा कर दिया है।’ उन्होंने कहा, “आज हर समाज, हर वर्ग का व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।”

Advertisement

रविवार को शाहजहांपुर में योगी नवीन नगर निगम में मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के साथ पार्षद पद के प्रत्यशियों के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत जनपद के सांसद, विधायक व सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। सीएम योगी ने इस दौरान लोगों से बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिता कर तीसरा इंजन जोड़ने की अपील की।

‘माफियाओं की गर्मी शांत कर दी’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अचानक खराब हुए मौसम को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि हमने पिछले 6 वर्षों में माफियाओं की गर्मी की है। इसी कारण यूपी का ठंडा माहौल भांपते हुए इंद्र भगवान ने अपनी कृपा से आज मई के महीने में भी मौसम को ठंडा कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन जीने का माध्यम है और यदि इस माध्यम को सही से लागू करना चाहते है तो निकाय चुनाव के इस इंजन को भी तीसरे इंजन के रूप में जोड़ना होगा। सीएम योगी ने यहां कोरोना काल में मुफ्त राशन और कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर के विकास को लेकर कहा कि मंत्री सुरेश खन्ना के अथक प्रयासों से शाहजहांपुर को एक्सप्रेसवे दिया। उन्होंने कहा कि जब सुरेश खन्ना ने नगर निगम शाहजहांपुर की बात कही तो हमने कहा निगम बन जाएगा। आज उन्होंने ये कर दिखाया। जब भी हम कोई विकास की योजना बनाते है खन्ना जी शाहजहांपुर की फाइल आगे बढ़ा देते है। इसके साथ जब भी प्रदेश में कही भी सड़कों की बात होती है तो जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की सड़कों की लिस्ट थमा देते है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Opinion Poll 2023: कर्नाटक में किसे कितनी सीट? ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा, यहां जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *