Advertisement

टीचर बनते ही पति को छोड़ मायके पहुंची पत्नी, मथुरा में ज्योति मौर्य जैसा केस!

Share
Advertisement

एसडीएम ज्‍योत‍ि मौर्य इन दिनों बरेली में तैनात है और आजकल हर कोई इनके बारे में ही बात कर रहा है। इसी बीच एसडीएम ज्योति मौर्य की तरह एक और मामला मथुरा से सामने आया है। बता दें कि मथुरा में रहने वाले शैलेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी मिलने के बाद छोड़ देने का आरोप लगाया है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

मथुरा ब्लॉक के गांव नगला धनिया में रहने वाले शैलेन्द्र सिंह की शादी 8 दिसम्बर वर्ष 2016 में महावन में रहने वाली गीता सागर से हुई थी। शैलेन्द्र बीटेक करने के बाद एक प्राइवेट कॉलेज में टीचर था, जबकि गीता बीएड के बाद शिक्षिका बनने की तैयारी में लगी हुई थी। 69 हजार शिक्षक भर्ती में गीता का नम्बर भी आ गया और गीता की नियुक्ति बतौर शिक्षिका हो गई। इस दौरान गीता ने दो बच्चियों को भी जन्म दिया। बताया जाता है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद गीता अपने मायके में चले गई।

उसके पति शैलेन्द्र का आरोप है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी तब तक उसके साथ रही जब तक कि उसे वेतन नहीं मिला। जैसे ही उसे वेतन मिलने लगा उसकी पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया। शैलेन्द्र ने यह भी बताया कि पत्नी को TET की कोचिंग के लिए उसने खुद ने भी पढ़ाया और करीब एक लाख रुपये कर्ज लिया ताकि वह उसे कोचिंग में पढ़ने भेज सके।
शैलेन्द्र ने कहा कि उसकी पत्नी उसकी दोनों बेटियों को लेकर करीब दो साल से अपने मायके रह रही है। वह उसे कई बार लेने भी गया लेकिन उसके ससुराल जनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। आपको बता दें कि इस मामले में ग्रामीण शैलेंद्र के साथ खड़े है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, यूपी के हर जिले में होगा विश्वविद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें