Advertisement

Aligarh: परिवार के लोगों को मार देंगे तभी कार्रवाई करेगी पुलिस…, युवती ने लगाई न्याय की गुहार

Share
Advertisement

अलीगढ़ में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर एक लड़की को पुलिस द्वारा थाने में कई घंटे बैठाए जाने का का मामला सामने आया है। जहां रात के सुनसान अंधेरे में सड़क के पास खड़ी हुई एक पीड़ित लड़की के द्वारा अलीगढ़ पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़की बोल रही है कि वह न्याय की गुहार लेकर क्वार्सी थाने पहुंची थी। जहां कई घंटे तक थाने पर बैठी रही। लेकिन कई घंटे के बाद भी पुलिस के द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

Advertisement

आपको बता दें कि अलीगढ़ में दबंगों द्वारा पड़ोसी के घर में घुसकर की गई मारपीट के बाद क्वार्सी थाने पर न्याय की गुहार लेकर पहुंची पीड़ित लड़की का अलीगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित लड़की बोल रही कि वह के क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर गली नंबर-8 रहने वाली हैं। जहां देर शाम दबंग पड़ोसी युवक बॉबी अपने आधा दर्जन के करीब साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुस गया ओर घर में घुसे दबंगों ने घर में मौजूद उसकी मां बहन सहित परिवार के लोगों के ऊपर लाठी डंडों धारदार हथियार चाकू और हतोड़े से हमला बोलते हुए जमकर पिटाई की। दबंगों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट के बाद जब वह अपने पिता के साथ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। जहां दबंगों के खिलाफ थाने पर फरियाद लेकर पहुंची लड़की का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उल्टा उसके पिता ओर बहनों को थाने में बैठा लिया।

बता दें पुलिस द्वारा उसके पिता और उसकी बहनों को थाने में बैठाए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होते देख लड़की ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर वीडियो बनाते हुए कहा कि वह कई घंटे से अपने पिता के साथ थाने पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पहुंची थी। जहां पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कई घंटे तक उसको और उसके परिवार के लोगों को थाने में बैठकर रखा। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं पीड़ित लड़की कह रही हैं कि जब दबंग लोग उसके परिवार के लोगों को मार देंगे क्या तभी पुलिस कार्रवाई करेगी? वही इलाका पुलिस से कोई मदद नहीं मिलते देख पीडित लड़की ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा की हाईटेक पुलिस की पोल खोलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं इस मामले पर सीओ तृतीय अशोक कुमार सिंह का कहना है कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला किशनपुर गली नंबर 8 निवासी एक महिला के द्वारा अपने पड़ोसियों के ऊपर मारपीट करने संबंधित आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हैं।जबकि मामले की वास्तविकता ये है कि महिला के पड़ोसी के द्वारा उसके ओर परिवार के लोगों के विरुद्ध मारपीट करने संबंधित आरोप लगाकर एक अभियोग क्वार्सी थाने पर पंजीकृत कराया गया है। अभियोग में विवेचना करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Baanda: महिला से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें