Advertisement

Aligarh News: महीनों से नहीं मिली तनख्वाह, CMO ऑफिस के बाहर डॉक्टरों का हल्लाबोल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में जुटी हुई है तो वहीं सरकार के कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दिया है। बता दें खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से है जहां कई महीनों से डॉक्टरों को तनख्वाह ना मिलने से नाराजगी जाहिर की है। पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के CMO कार्यालय का बताया जा रहा है। जहां जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों ने आज घेराव कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि वह लोग किराए पर रहते हैं और पिछले 4 माह से उनकी तनख्वाह नहीं मिली है यही कारण है कि उन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। वही तनख्वाह ना आने से आक्रोशित दर्जनों डॉक्टरों ने आज सीएमओ का घेराव कर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में हालात बेकाबू होता देख रानिल विक्रमसिंघे को बनाया गया कार्यवाहक राष्ट्रपति

आर्थिक तंगी से परेशान डॉक्टर

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि वह लोग जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर CHO व अधीक्षक के रूप में कार्यरत है। उनका कहना है कि सभी लोग किराए पर रहते हैं और अपना खाना पीना भी स्वयं ही करते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 4 माह से उनकी तनख्वाह नहीं आई है। यही कारण है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। वहीं तनख्वाह न आने से परेशान दर्जनों डॉक्टर आज सीएमओ कार्यालय पहुंचे और CMO का घेराव करते हुए तनख्वाह आने की मांग की है।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि आज CMO से मुलाकात कर उन्होंने पूरी समस्या से अवगत कराया है। वहीं सीएमओ ने अगले 2 दिन में सभी डॉक्टरों को तनख्वाह आने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का सख्त निर्देश- कांवड़ वाले रास्ते पर बंद हो ‘मीट-शराब’ की दुकान

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें