Advertisement

Aligarh: भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी से संपत्ति का कराया बैनामा, पीड़ित 14 साल से लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

Aligarh

Aligarh

Share
Advertisement

Aligarh: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ (Aligarh) से धोखाधड़ी की सनसनी वारदात सामने आई है। ख़बर है कि दबंग भू- माफियाओं ने एक बुजुर्ग दंपति से धोखाधड़ी कर संपत्ति का बैनामा करा लिया। पीड़ित दंपति का कहना है कि वे लंबे समय से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। परेशान दंपति न्याय मांगने की टीशर्ट पहनकर सीएम योगी से न्याय मांगने की बात कर रहे है। उनका कहना है कि न्याय न मिलने पर वे आत्महत्या कर लेंगे।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें, पुलिस को दी लिखित शिकायत के मुताबिक पीड़ित का कहना है कि वह गांव माछुआ, थाना हरदुआगंज का रहने वाला सीधा-साधा अनपढ़ व्यक्ति है। उसकी करीब 27 बीघा जमीन और ढाई सौ वर्ग गज में बने हुए मकान पर भू माफिया की बहुत पहले से नजर थी। उसके ममेरे भाई रमेश पुत्र सूरजपाल निवासी हैवतपुर थाना क्वार्सी का उसके घर पर आना जाना था। इस दौरान रमेश ने दो अन्य लोग योगेश यादव व मदन यादव पुत्र श्यामलाल निवासी अहीरपाड़ा, थाना हरदुआगंज के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत 24 सितंबर 2009 को नशीली दवा का सेवन करा कर जमीन का बैनामा योगेश यादव, मदन मोहन यादव व शांतिदेवी के नाम करा लिया।

पीड़ित को इस बात की जानकारी लगने पर उन्होंने धोखाधड़ी की धाराओं में उपरोक्त लोगों के विरुद्ध थाना बन्ना देवी पर मुकदमा पंजीकृत कराया। पीड़ित परिवार करीब 13 सालों से दर-दर की ठोकर खाता फिर रहा है लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला। इसी मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ओम प्रकाश शर्मा आज अपनी पत्नी के साथ एसएसपी दफ्तर पर पहुंचा था।

अधिकारियों के पास सिर्फ मिलता है आश्वासन

पत्नी निर्मला ने बताया कि न्याय के लिए वे पीछले 13 सालों से दर-दर भटक रहे है। दोनों ने मिलकर जवानी में जो कुछ कमाया था वह सब कुछ इसमें लगा दिया, अब मेहनत करने की भी उम्र नहीं है। उस दौरान पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह घर से लापता थे। बाद में पता चला कि आरोपियों ने उन्उहें पकड़ रखा था और उनसे जमीन के कागजों पर हस्ताक्षर ले लिए। अधिकारियों के पास जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है।

न्याय न मिलने पर कर लेंगे आत्महत्या

बता दें कि पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति आज न्याय मांगने की टीशर्ट पहनकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वे इन्हीं कपड़ों में सीएम योगी से मिलेंगे। योगी जी से उन्हें न्याय की उम्मीद है उनका कहना है कि उन्हें तब भी न्याय नहीं मिलता तो वे आत्महत्या कर लेंगे।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Santkabirnagar: बढ़ेगा उत्पाद, मिलेगा रोजगार, CM योगी की योजनाओं से होगा लाभ

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें