Advertisement

Aligarh भाई की मौत में शामिल होने जा रहे बड़े भाई की डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत

Aligarh: Elder brother, who was going to attend brother's death, dies tragically due to collision with dumper.

Aligarh: Elder brother, who was going to attend brother's death, dies tragically due to collision with dumper.

Share
Advertisement

Aligarh उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ (Aligarh) से सड़क दुर्घटना की दर्दनाक ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि एक तेज रफ्तार एक डंपर ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक थाना टप्पल इलाके के गांव सालपुर में अपने छोटे भाई की मौत में शामिल होने जा रहा था।

Advertisement

यह है पूरा मामला

पूरा मामला टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बे का है। जहां शनिवार(30 दिसंबर) की रात तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जहां पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद एक ही परिवार के दो भाइयों की हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Kasganj: अमांपुर थाने पहुंचा युवक, पुलिस से बोला सर्दी का मौसम है मेरी शादी करवाओ

भाई की मौत में शामिल होने जा रहे युवक की मौत

पोस्मार्टम हाउस पर जानकारी देते हुए मृतक के पड़ोसी रणवीर ने बताया कि मृतक का नाम शिवकुमार है। वह मानेश्वर की एक कंपनी में काम किया करता था। उन्होंने बताया कि मृतक शिवकुमार के छोटे भाई पीतम सिंह को सांस की बीमारी थी। जिसके चलते शनिवार को उसके भाई पीतम की मौत हो गई। भाई की मौत की सूचना मिलने पर बड़ा भाई शिवकुमार शनिवार की रात युवक अपनी ड्यूटी से भाई की मौत में शामिल होने सालपुर जा रहा था। जैसे ही वह कस्बा टप्पल पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद शिवकुमार की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *