Advertisement

अलीगढ़ :डीएम ने कन्यादान कर 150 जोड़ों की कराई शादी

RASHMI
Share
Advertisement

शुक्रवार को अलीगढ़ में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमे 150 जोड़ों की शादी कराई गयी। इस सामूहिक विवाह में जिलाधकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अभिभावक बनकर कन्यादान भी किया।

Advertisement

16 साल पहले अनाथ हुई रश्मि को लिया गोद

शुक्रवार को 18 साल कि रश्मि का डीएम ने धूमधाम से विवाह संपन्न कराया। जब रश्मि 2 साल की थी, तब उसके माता-पिता और नाना की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अनाथ हुई रश्मि को अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने गोद लिया था। स्थानीय लोगो ने बताया कि रश्मि के पास 52 बीघा जमीन थी। माता पिता कि हत्या के बाद जमीन जायदाद को लेकर रश्मि की जान को खतरा था। जिसके कारण जमीन के वारिस और संरक्षक जिलाधिकारी बने थे और बेटी रश्मि को भी गोद लिया था।

अब 18 साल की होने पर रश्मि का विवाह हरदुआगंज के रुकमणी गेस्ट हाउस में संपन्न कराया गया।  रश्मि का विवाह अतरौली तहसील के बड़ौली गांव के रहने वाले अभय राज सिंह से कराया गया।इस दौरान करीब डेढ़ सौ जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी संपन्न कराई गई।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने माता-पिता से बच्चों पर दबाव न बनाने का आग्रह किया

ज़मीन- जायदाद पर दोबारा अंकित होगा रश्मि का नाम

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि रश्मि के मां-बाप की मौत बचपन में हो गयी थी जिसके कारण वह निराश्रित हो गई थी। आज 18 साल हो जाने के बाद बेटी का विवाह संपन्न किया गया है। उन्होंने  बताया कि जब रश्मि नाबालिग थी उस समय कोई लीगल वारिस नहीं था। इसलिए जिलाधिकारी को सारी संपत्ति का संरक्षक बनाया गया था। अब 18 साल होने के बाद जमीन जायदाद में रश्मि का नाम अंकित कराऊंगा, लेकिन संरक्षक होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि जीवन के महत्वपूर्ण आयाम का साक्षी बनूँ। जीवनसाथी के रूप में एक लड़का मिला है और यह प्रेम विवाह है वहीं, जिलाधिकारी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *