Advertisement

Aligarh: BJP नेत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र में योगीआदित्य नाथ का भी जिक्र

Share
Advertisement

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) में भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। रूबी के घर आज सुबह एक लेटर पड़ा मिला जब वह गेट खोलने के लिए आई थी। रूबी को इससे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। आज जो पत्र रूबी घर पर मिला है उसमें लिखा है कि रूबी आसिफ खान तू राम मंदिर बनाने की बहुत खुशी मना रही है तेरे योगी ने वहां मस्जिद तुड़वा के मंदिर बनवा दिया है। तेरे योगी को भी जल्द ही मार देंगे। तुझे भी जान से मार देंगे बहुत जल्दी पूरे परिवार को।

Advertisement

इस तरह के पत्र मिलने के बाद रूबी ने पुलिस (Police) को सूचित किया है और पुलिस (Police) मामले में जांच कर रही है। रूबी आसिफ खान लगातार हिंदू धर्म के देवी देवताओं को अपने घर पर स्थापित करती आई हैं और पूजा करती आई है जिसके बाद से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर है।

Aligarh: पहले भी मिल चुके हैं लेटर

रूबी आसिफ खान ने बताया कि यह लेटर अभी नहीं उससे पहले भी लेटर मिल चुके हैं। पहले भी पोस्टर लग चुके हैं। सुबह में कोई मिलने आए थे दरवाजा बजा रहे थे। तो मैं दरवाजा खोलने के लिए आई तो यह लेटर पहले की तरह पड़ा हुआ पाया। उसमें लिखा है कि तू बहुत पूजा पाठ करती है तुझे तेरे परिवार के साथ मार देंगे तुझे तेरे योगी को भी, मस्जिद तुड़वाकर मंदिर बनवाया है उसे भी जान से मार देंगे।

Aligarh: BJP नेत्री के पति ने क्या कहा?

रूबी के पति आसिफ खान ने बताया कि इस लेटर में लिखा है रूबी आसिफ खान तू मंदिर बनने की खुशी बना रही है तुझे और तेरे योगी को जान से मार देंगे पूरे परिवार सहित जितने मंदिर तुड़वा के मंदिर बनवा रहा है यह लिखा है। अब जो भी है वह उसको एक बार में ही खत्म कर दे। बार-बार दिमाग में टेंशन क्यों दे रहा है। बार-बार लेटर डाल रहा है वह एक बार में ही मार दे इतना टेंशन दे दिया है कि हम कुछ सोच ही नहीं पाते। एक महीने में दूसरा लेटर है।

Aligarh: सीओ सिटी ने क्या कहा?

मामले पर सीओ सिटी (CO City) अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर का एक प्रकरण संज्ञान में आया है जिसके संबंध में अवगत कराना है कि रोरावर क्षेत्र में रहने वाली रूबी आसिफ खान नामक महिला जिनके घर पर एक पत्र प्राप्त हुआ है और जिस संबंध में उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Lalitpur: स्वयं के साथ झूठी लूट की सूचना देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *