सोशल मीडिया पर अखिलेश का तंज, जौनपुर में बन रहें मेडिकल कॉलेज को बताया खंडहर

उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की तस्वीर
जौनपुर: 14 और 15 दिसंबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव जौनपुर के 9 विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। जानकारी के अनुसार सपा प्रमुख समाजवादी रथ से इस यात्रा को पुरा करेंगे। जौनपुर जाने से पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सरकार पर वार किया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर जौनपुर में बन रहें एक मेडिकल कॉलेज को खंडहर बताया है।
अखिलेश ने लिखा, “ये है आधुनिक खंडहर! भाजपा के राज में जौनपुर मेडिकल कॉलेज अभी तो खुद बिस्तर पकड़े हुआ है…पता नहीं कब ये जनता का इलाज करने लायक होगा…अब बाइस के चुनाव में जनता भाजपा का इलाज करेगी।”
बता दें जौनपुर सपा का गढ़ माना जाता है। दरअसल यहां यादवों का जनसंख्या अच्छी खासी है इस वजह से जौनपुर को सपा समर्थित इलाका माना जाता है।
जिस मेडिकल कॉलेज की बात अखिलेश यादव ने किया है दरअसल उसकी नींव खुद उन्होंने ही मुख्यमंत्री रहते हुए 27 सितंबर 2014 को रखा था। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कर दिया गया। लेकिन आज तक ये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार नही हो पाया है।
उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर से किया था। लेकिन अब तक जौनपुर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।