Advertisement

UP विधानसभा में अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोले – ‘आप एक सांड सफारी बना लो’

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन है। यूपी के मुख्यमंत्री और नेता सदन योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। पहले सपा मुखिया ने पूछा कि मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम कहां है, फ्रेट कॉरिडोर कहां है। अगर यह आपने बनाया है तो यह गोरखपुर होकर क्‍यों नहीं जा रहा है। यह सब पिछली सरकारों का बनाया गया है।

Advertisement

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, चैरिटी बिगिन्‍स एट होम, नेता सदन आपने अंग्रेजी अखबार को इंटरव्‍यू दिया है। गोरखपुर की कोई ऐसी गली बता दें जहां पानी न भरता हो। साढे छह से सीएम हैं लेकिन आप अपने क्षेत्र में जलभराव नहीं ठीक करा पा रहे हैं।

बता दें कि अखिलेश यादव ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल से ऐसे कई वीडियो शेयर किया है, जिनमें देखा गया कि भरे बाजार में जानवर आपस में लड़ रहे हैं। इस अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी की गाड़ी एक जानवर से टकराने से जान चली गई।

अखिलेश ने कहा कि अगर उनके लिए सुरक्षा नहीं है तो आम जनता के लिए क्या सुरक्षा है। हर दूसरे दिन हम सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं कि गली में ‘सांड’ ने एक महिला, बच्चे या बुजुर्ग को उठा कर फेंक दिया। क्या यही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना है? आप अपने ही ज़िले में एक सांड सफारी बना लो, किसने रोका है आपको।

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये (भाजपा सरकार) चाल, चरित्र और चेहरे से पहचान बनाने का दावा करते थे और आज पहचान बन गई है नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई से…एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार के बिना कैसे संभव है?

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा में CM योगी का सपा मुखिया पर तंज, कहा – ‘अच्छा लगा कि अखिलेश यादव को जनसंख्या की चिंता…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें