Advertisement

उत्तर प्रदेश के गंडक नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रतनपुरा घाट पर छोटी गंडक नदी में नहाने गए 6 लोग डूबने लगे जिनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में मां और उसके 2 बच्चों के साथ-साथ दो अन्य महिलाएं भी है। यह घटना एक बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ।

Advertisement

तरकुलवा थाना क्षेत्र के गांव पचरुखिया की शकीना पत्नी शहाबुद्दीन, आशिया पत्नी मजरूद्दीन के साथ पलक पुत्री हारून, टिंकू पुत्र शहाबुद्दीन, दिलशान पुत्र मजरुदीन और रिश्तेदारी में आया आयान पुत्र फिरोज व आशिया पुत्री महमूद गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने के लिए रतनपुरा स्थित छोटी गंडक नदी के घाट पर गए हुए थे। नहाते समय टिंकू गलती से गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर बाकी छह लोग भी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

इन्हें डूबता देखकर पास ही पशु चरा रहे लोग शोर मचाते हुए आए और बचाने के लिए नदी में कूद गए। इसी बीच कई ग्रामीण भी पहुंच गए। सभी बचाने के प्रयास में लग गए। काफी कोशिश के बाद डूब रहे लोगों को एक-एक करके नदी से बाहर निकाला गया।

डुब रहे लोगों की हालत बेहद खराब होने के कारण उन्हे जल्द ही अस्पताल ले जाया गया। जहां शकीना और उनके बेटे टिंकू, आशिया खातून और उनके बेटे दिलशान, आशिया पत्नी महमूद की मौत हो गई। पलक पुत्री हारून और आयान पुत्र फिरोज की हालत गंभीर है। इन्हें डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने घटना पर जताया दुख

घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचे। एएसपी राजेश कुमार और सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर अचेत लोगों के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही और सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कृषि मंत्री ने बताया कि मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता सहित अन्य मदद दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर अपना दुख जताया है।

ये भी पढ़े: UP में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति ने पत्नी, उसके लवर और नवजात को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *