Advertisement

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने राम मनोहर लोहिया पार्क में पौधारोपण करके की अभियान की शुरुआत

Share
Advertisement

लखनऊ: लखनऊ जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज को शहर भर में 25 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड कायम किया गया। जिलाधिकारी व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में पौधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार व एसीएम पल्लवी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। 

Advertisement

डीएम/उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हमने इस हफ्ते में कुल 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। जिसके क्रम में रविवार को शहर भर में कुल 25 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें से एक लाख पौधे अकेले लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा रोपित किए गए। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि हमारा लक्ष्य ना सिर्फ इन पौधों को रोपित करना है, बल्कि इनकी बेहतर देखरेख करते हुए इन्हें संरक्षित भी रखना है। 

हमारी पीढ़ियों को पोषित करेंगे यह पौधे: अभिषेक प्रकाश

गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक प्रकाश ने पार्क में आए हुए कुछ बच्चों और महिलाओं से भी बात की। उन्होंने बच्चों को पौधारोपण का महत्व समझाते हुए कहा कि अगर हम इन पौधों की कुछ वक्त तक अच्छी तरह देखरेख करते हैं तो ये हमारी आने वाली कई पीढ़ियों को पोषित करेंगे। 

जनेश्वर पार्क और रिवर फ्रंट में भी छाई हरियाली

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार गंगवार ने गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में पौधारोपण किया। जबकि, प्राधिकरण के अपर सचिव श्री ज्ञानेंद्र वर्मा, नजूल अधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह,  अधिशासी अभियंता श्री कमलजीत समेत अन्य अधिकारियों ने गोमती रिवर फ्रंट, स्टेडियम और गांधी सेतु समेत अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया।  रिपोर्ट- अवधेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें