Uttar Pradesh: स्कूल प्रबंधन की कमीशन का खेल महंगाई में निकाल रहा है जनता का तेल

Representative image.
बरेली में स्कूल प्रबंधन अब धीरे-धीरे कमीशन खोरी के खेल के चक्कर में स्कूल कोड पर महंगाई बढ़ा दी गई है। तो वही ड्रेस हर साल चेंज कर दी जाती है, एक ही दुकान जो ड्रेस लेने के लिए मजबूर है। अभिभावक, उसी दुकान पर ड्रेस लेने के लिए जाना पड़ता है स्कूल प्रबंधन के खेल के चक्कर में जो ड्रेस बाजार में मात्र 400 से ₹500 की मिलती है। वही दुआ ड्रेस पर 1000 से 1500 के बीच में मिलती है वही जो कोपियों बाजार में ₹20 में मिल रही है वही कमीशन खोरी के चलते एक स्पेशल बुक सिलेक्शन लेने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बात किया जाता है और वही कॉपी ₹30 की मिलती है।
और वही इस्लामियो कॉलेज रोड पर मुक्ता किताबों की दुकान जीएसटी की भी चोरी कर रहें हैं। पक्का बिल देने के बजाय कच्चा बिल देकर राजस्व का नुकसान कर रही हैं।
हिंदी खबर की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो पाया स्कूल प्रबंधन पहले से ही मोटी फीस और कमीशन खोरी के चक्कर में किताबों और कॉपियों के रेट आसमान छू रहे हैं। इस महंगाई के दौर में अभिभावक उन्हें लेने के लिए मजबूर हैं वहीं स्कूल प्रबंधन या इससे जुड़े आला अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते नगर आ रहे हैं।
रिपोर्ट – रूपेंद्र कुमार, संवाददाता बरेली
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव की अहम बैठक