Advertisement

Uttar Pradesh: 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले है उपचुनाव! मतदान को लेकर पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम

Share
Advertisement

लखनऊ: 34-स्वार (रामपुर) एवं 395 – छानवे (मीरजापुर) विधानसभा क्षेत्रों के उपनिर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु किये गये पुलिस प्रबंध 34- स्वार (रामपुर) एवं 395 – छानवे (मीरजापुर) विधानसभा क्षेत्रों के उपनिर्वाचन-2023 का चुनाव प्रचार दिनांक 08.05.2023 को सायं 06.00 बजे समाप्त हो चुका है। उक्त उपनिर्वाचन का मतदान दिनांक 10.05.2023 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक होना नियत है।

Advertisement

उक्त उपनिर्वाचन की पोलिंग पार्टियों को चुनावी जनपद में चिन्हित स्थानों से दिनांक 09.05.2023 को प्रातः 08.00 बजे से बूथों पर भेजा जा रहा है। उक्त उपनिर्वाचन की मतगणना दिनांक 13.05.2023 को प्रातः 08.00 बजे से सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय स्थित चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा चुनावी जनपदों के मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता का विविध कारकों के आधार पर आंकलन करते हुये मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर योजनाबद्ध पुलिस प्रबन्ध किया गया है।

उक्त उपनिर्वाचन हेतु 34 – स्वार (रामपुर) में 190 मतदान केन्द्र, 330 मतदेय स्थल तथा 395 – छानवे (मीरजापुर) में 301 मतदान केन्द्र, 444 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। समस्त मतदान केन्द्रों को न्यूनतम 0.5 सेक्शन सीएपीएफ से आच्छादित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त अतिसंवेदनशील / संवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्रों में अतिरिक्त सीएपीएफ, पीएसी बल, जनपदीय पुलिस बल एवं होमगार्ड्स का व्यवस्थापन किया गया है।

ये भी पढ़ें: सपा के समय कानपुर में बनते थे कट्टे, आज बन रहा है डिफेंस कॉरिडोर: सीएम योगी

रिपोर्ट – लाल चंद, संवाददाता लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *