Advertisement

‘जेडीयू के लिए कम, आरजेडी के लिए ज्यादा काम करते थे ललन सिंह’

Upendra on Lalan singh

Upendra on Lalan singh

Share
Advertisement

Upendra on Lalan singh: एक ओर जहां पूर्व में ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं तो अब ललन सिहं के इस्तीफे के कारण और उसके बाद पार्टी पर पड़ने वाले प्रभाव पर राजनेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता शम्भू नाथ सिन्हा ने अपनी बात रखी है।

Advertisement

Upendra on Lalan singh: ‘जेडीयू का समाप्त होना तय’

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ललन सिंह जेडीयू के लिए कम और आरजेडी के लिए ज्यादा काम कर रहे थे। आए दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललन सिंह ज्यादा महत्व भी नहीं देते थे जबकि लालू प्रसाद यादव को महत्व देते थे। अब किसी भी परिस्थिति में जेडीयू को समाप्त होना है आज हो या कल। यह तय हो चुका है। नीतीश अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेते हैं तो जेडीयू थोड़ा ज्यादा सर्वाइव करेगी। बस इतना ही है।

अब नींद खुली तो सब बर्बाद हो चुका है- शंभू नाथ

 वहीं आरएलजेडी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता शम्भू नाथ सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत। उपेंद्र कुशवाहा जैसे विश्वस्त सहयोगियों ने जब कमजोर होते जा रहे संगठन के प्रति नीतीश कुमार को लगातार आगाह किया उस समय वह नींद में सो गए। अब जब उनकी नींद खुली तो सब कुछ बर्बाद हो चुका।

‘बिहार की राजनीति में जेडीयू की प्रसांगिकता खत्म’

सिन्हा ने कहा कि अब बिहार की राजनीति में जेडीयू की प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है। नीतीश कुमार का भरोसा किसी के साथ लंबे समय तक कभी भी नहीं रहा है। यही कारण रहा कि समता पार्टी के दौर के समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता एक-एक कर पार्टी से किनारा करते गए। उसी का परिणाम है कि आज जेडीयू बिल्कुल अप्रासंगिक हो गई। राष्ट्रीय लोक जनता दल की तरफ से नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: सच हुई सुशील मोदी की भविष्यवाणी, नीतीश के कंधों पर जिम्मेदारी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *