UP Nikay Chunav: वोटिंग से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात की दी गारंटी! जानें

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। निशाना साधते हुए केशव प्रशाद मौर्य ने कहा की समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस आईसीयू में पड़े हैं। उन्हें निकाय चुनाव में ऑक्सीजन (Oxygen) मत दीजिए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने राज्य की जनता को निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ी गारंटी दी।
डिप्टी सीएम ने गारंटी देते हुए कहा, “दूसरे और अंतिम चरण के 11 मई को होने वाले मतदान में कमल खिलायें। ट्रिपल इंजन सरकार बनायें, सुशासन और विकास के साथ सुरक्षा की गारंटी भाजपा सरकार देगी। नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में भाजपा की सरकार बनायें।” उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर सपा, बसपा और कांग्रेस को मौका दिया गया तो जनता भी ICU में चली जाएगी।
उन्होंने कहा, “बरेली के विकास के लिए रुपया पैसा लाने की जरूरत होगी तो दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (प्रदेश सरकार) से लाया जाएगा। लक्ष्मी हाथी (बसपा का चुनाव चिह्न), हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) और साइकिल (सपा का चुनाव चिह्न) पर नहीं आती बल्कि कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) पर ही आती हैं।”
शुरू कर देंगे गुंडागर्दी
उन्होंने दावा किया कि बरेली नगर निगम सहित प्रदेश के 17 नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों बीजेपी भारी जीत दर्ज करेगी। मौर्य ने दावा किया, ‘‘ डबल इंजन (केंद्र और प्रदेश की) सरकार की जगह ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बन रही है, गुंडागर्दी माफियागिरी का अंत हो रहा है और विकास के नए युग की शुरुआत हो गई है।’’
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में मायावती ने कुछ इस अंदाज़ में दी प्रतिक्रिया, जानें