UP Nikay Chunav 2023: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में मायावती ने कुछ इस अंदाज़ में दी प्रतिक्रिया, जानें

BSP Supremo Mayawati
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव प्रचार का आज यानी (9 मई) अंतिम दिन है। इसी दौरान भाजपा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेता प्रचार में लगे हुए हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के लिए अखिलेश यादव को परिवार का पूरा साथ मिल रहा है। आपको बता दें इसी बीच बसपा (BSP) की प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया सामनें आई है।
बीएसपी चीफ ने कहा, “बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी। अतः 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील।” मायावती ने कहा, “जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।”
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: यूपी में होगी टैक्स फ्री, पश्चिम बंगाल में हुई बैन! जानें क्या है पूरा मामला