UP News: परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिया तहसील की चक्कर काट रही विधवा महिला

UP News: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर संतकबीरनगर जिले के मेहदावल विकास खंड में अधिकारियों की लापरवाही से परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए विधवा महिला ब्लॉक के अधिकारियो व तहसील समाधान दिवस के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला मेहदावल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपुर के राजस्व गांव छपिया का है। जहां विधवा महिला अपनी पति की मृत प्रमाण पत्र और अपना परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने के लिए तैनात सचिव नेहा सिंह के पास 28 फरवरी 2023 से दरबार कर रही है, लेकिन नेहा सिंह ने विधवा महिला की एक भी बात नहीं सुनी और महिला को अपने ऑफिस से महिला को खदेड़ते हुए कहा कि-‘जाओ डीएम के पास जाओ हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। जो तुम्हें करना हो जाओ करो हम तुम्हारा परिवार ऐसा नकल में नाम नहीं दर्ज करेंगे और ना ही मृत्यु प्रमाण पत्र देंगे।’
ऐसे में योगी सरकार को बदनाम करने में तुले हैं अधिकारी आखिर महिला को कब मिलेगा न्याय पीड़ित महिला मेहदावल तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सवाल ये बनता है कि आखिर क्यों परिवार रजिस्टर नकल में नाम दर्ज नहीं किया गया और ना ही मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया अब देखने वाली ये बात होगी कि क्या कार्रवाई की जाएगी।
संतकबीर नगर से रवि प्रजापति की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर बयान, कही ये बड़ी बात