Advertisement

UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर बयान, कही ये बड़ी बात

Share
Advertisement

उन्नाव में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव / विराट किसान प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर उन्नाव शहर के एक रिसोर्ट पहुचें। जहाँ उन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Advertisement

इस दौरान मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का माला पहनाकर स्वागत किया। वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोलकाता बंगाल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के सवाल पर कहा कि हमें क्या फर्क पड़ता है वह माउन्ट टापू पर जाकर कार्य समिति की बैठक करें सपा से हमें कोई लेना देना नहीं है।

समाजवादी पार्टी वैसे भी अब समाप्तवादी पार्टी है। वही राहुल गाँधी के CBI,ED को दो घंटे देने के सवाल पर कहा कि उनके पास 60 साल तक CBI, ED रही है वह 60 साल तक देश को लूटते रहे है और हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है की न खाऊंगा और न खाने दूंगा ।

जिसने भी मेरे देश को लूटा है उन्ही से वसूलूंगा और जनता मे खर्च करूँगा। वही बिजली विभाग के कर्मियों के हड़ताल के सवाल पर कहा कि उनसे अपील की गयी है कि सभी हड़ताल से वापस आए और जो कही से विद्युत व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री के बगल मे शूद्र बैठने के सवाल पर कहा कि भगवान ने जिसको जैसा संस्कार दिया वैसा वो बोल रहे है वो तो बड़े बाप के बेटे है पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे है पूर्व मुख्यमंत्री है। बहुत बड़े आदमी है।छोटे लोगो को छोटे भाव से देखते है जिसकी जैसी रही भावना प्रभु मूरत देखि तैसी।

रिपोर्ट: विनोद नोशाद

ये भी पढ़ें:UP: मस्जिद की पुताई कर रहा था मजदूर, नीचे गिरकर हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *