Advertisement

UP Election 2022: सपा रालोद गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, देखिए

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव

जयंत चौधरी और अखिलेश यादव

Share
Advertisement

यूपी में विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरु कर दी है. सपा रालोद गठबंधन ने भी अपनी दूसरी लिस्ट को जारी किया है. जिसमें 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. बता दे कि लिस्ट को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जारी किया.

Advertisement

रालोद ने की घोषणा

जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. यह सभी प्रत्याशी रालोद ने घोषित किए. थानाभवन से अशरफ अली को प्रत्याशी बनाया है. बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, शिकारपुर से किरनपाल सिंह, बरौली से प्रंमोद गौड़ और इगलास से वीरपाल सिंह दिवाकर को प्रत्याशी बनाया है.

जयंत चौधरी का बीजेपी पर हमला

जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा रालोद का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन. प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहा है. जिसकी जिम्मेदार बाबा सरकार है. युवा बेरोजगारी का कडवा घूंट पिए जा रहा है. जयंत ने कहा कि अब प्रदेश में परिवर्तन आने वाला है. सपा रालोद की सरकार युवा से लेकर बुजुर्ग तक मजदूर से लेकर किसान तक सभी का विकास करेगी. बीजेपी के खात्मे का अब प्रदेश से समय आ गया.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *