Advertisement

UP: जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, 9 विकास खण्डों के बच्चों ने किया प्रतिभाग

UP

UP

Share
Advertisement

UP: राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आज एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जनपद के सभी 9 विकास खण्डों भरतपुर टांडा, बिलारी, डिलारी, कुंदरकी,मुरादाबाद ग्रामीण मुरादाबाद नगर ,मुंडापांडे ,ठाकुरद्वारा से 11-11 चयनित बच्चों द्वारा अपने मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया गया।

Advertisement

प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्धप्रियसिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और प्रोजेक्ट के विषय में अधिकारी गणों ने बच्चों से प्रश्न पूछे और उनका मनोबल बढ़ाया।

अपने उद्बोधन में एडी बेसिक महोदय ने स्कूलों में विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया कि ये कार्यक्रम बच्चों को विज्ञान की वर्तमान प्रसांगिकता को देखते हुए नये विचारों को प्रदर्शित करने का माध्यम है। निर्णायक मंडल में अरविंद कुमार प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद, अर्चना जैसल, प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद उपस्थित रहें।

प्रतियोगिता में ₹10000 का प्रथम पुरस्कार सारेबा, उच्च प्राथमिक विद्यालय थांवला, बिलारी को , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार रु.7500 एवं रु.5000 का पुरस्कार क्रमश कंचन कुमारी उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर गुर्जर तथा मीनाक्षी उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडा खेड़ी छजलैट प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: UP: नए सत्र में महंगी हुई कॉपी किताबों के दाम घटाने की मांग, गंभीरता से उठाए गए सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *