Advertisement

Bihar: ‘आरजेडी की लाठी के दम पर कानून व्यवस्था को हाईजैक करने वाली मानसिकता’

Umesh took a jibe at RJD

Umesh took a jibe at RJD

Share
Advertisement

Umesh took a jibe at RJD: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘‘जनविश्वास यात्रा’’ पर बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने निशाना साधा। उन्होनें कहा कि जनविश्वास यात्रा को प्रदेश की जनता ने सिरे से नकार दिया है। यात्रा से पहले राजद की ओर से जिस तरह के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे वह सभी खोखले साबित हुए हैं। जनविश्वास यात्रा में राजद कार्यकर्ताओं की गतिविधि और क्रियाकलाप ने 2005 से पूर्व जंगलराज की यादों को ताजा कर दिया है। लाठी के दम पर कानून-व्यवस्था को हाईजैक करने की राजद की मानसिकता आज तक नहीं गई।

Advertisement

‘वास्तव में यह प्रदेश की जनता में ‘झूठ फैलाओ यात्रा’’

उन्होंने कहा, उन्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि पुराना दौर बीत चुका है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर सुशासन का राज कायम है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा वास्तव में प्रदेश की जनता में ‘‘झूठ फैलाओ यात्रा’’ है क्योंकि लालू परिवार की पूरी राजनीति दुष्प्रचार और झूठ के सहारे ही अब तक चल रही है। 15 साल तक सत्ता में रहते हुए जिन्होंने बिहार को तबाह करने और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपना खजाना भरने का काम किया है। वैसे नकाबपोश लोगो पर सूबे की जनता दुबारा विश्वास नहीं करेगी।

‘‘फैमिली फस्ट’ की नीति पर चलती है आरजेडी’

उन्होंने कहा, बिहार की जनता के साथ सबसे अधिक विश्वासघात लालू परिवार ने किया है। उन्होनें कहा कि ‘‘फैमिली फस्ट’’ की नीति पर चलने वालों का खेल प्रदेश का बच्चा-बच्चा भी समझ रहा है। चुनाव के समय ही लालू परिवार को जनता की याद आती है लेकिन सत्ता मिलने के बाद ये लोग जनता की चिंता छोड़कर अपने परिवार के सेवा-सत्कार में लग जाते हैं।

‘इनके पास विकास को कोई रोडमैप नहीं’

उमेश कुशवाहा बोले, बिहार की विकास के लिए राजद के पास कोई रोडमैप नहीं है। उनकी राजनीति का एकमात्र उद्देश्य सत्ता अर्जित कर अपने लिए सम्पत्ति बनाना है। उमेश सिंह कुशवाहा ने राजद की यात्रा को चुनावी स्टंट करार दिया और कहा कि यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं में भ्रम फैलाने की एक नाकाम कोशिश है, आगामी चुनावों में इसका कोई राजनीतिक असर नहीं पड़ने वाला है।

‘लालू के 15 साल के कुशासन का हिसाब चाहती है जनता’

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू परिवार से उनके 15 साल के कुशासन काल हिसाब चाहती है। हमें आशा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव इस यात्रा के दौरान अपने माता-पिता के कुशासन काल की नाकामियों को जनता के समक्ष रखने का काम करेंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: आरजेडी पहले भी जीरो थी इस बार भी जीरो रहेगी- शाहनवाज हुसैन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *