Advertisement
State

Udaipur Murder Case kanhaiya: कैसे हुई उदयपुर के कन्हैया की हत्या, कब और कहां रची गई साजिश

Share
Advertisement

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. कन्हैयालाल की हत्या उस वक्त हुई, जब वे अपनी दुकान में काम कर रहे थे. तभी दो युवक मोहम्मद गौस और रियाज कपड़े सिलवाने के लिए उनकी दुकान पर आए. इसी दौरान एक युवक ने उन पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरा युवक इस घटना का वीडियो बनाता रहा. इसके बाद आरोपियों ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया. आईए जानते हैं इस वारदात की पूरी टाइमलाइन।
 
– इस पूरे विवाद की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में हुई थी. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी. इसके बाद कन्हैयालाल का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. 
– 11 जून को कन्हैयालाल के पड़ोसी नाजिम ने कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया. हालांकि, कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।

Advertisement

15 जून को पुलिस के पास पहुंचे कन्हैयालाल

टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लिखा था कि 5-6 दिन पहले मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए उनके बेटे से गेम खेलते वक्त आपत्तिजनक पोस्ट हो गई थी. लेकिन दो दिन बाद कुछ लोग उनके दुकान पर आए और मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मैंने पोस्ट डिलीट कर दी. कन्हैयालाल ने आगे लिखा, मेरे खिलाफ 11 जून को मेरे पड़ोसी द्वारा मामला दर्ज कराया गया।

कन्हैयालाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि नाजिम और उसके साथ 5 लोग उसकी दुकान की रेकी कर रहे हैं. मुझे दुकान नहीं खोलने दे रहे हैं. मेरी दुकान खुलते ही ये लोग मुझे जान से मारने की कोशिश करेंगे. नाजिम ने मेरा फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया है. सबसे कह दिया है कि ये व्यक्ति अगर कहीं दिखे या दुकान पर आए तो जान से मार देना. ये लोग दबाव बना रहे हैं कि अगर मैंने दुकान खोली, तो मुझे जान से मार दिया जाएगा. इतना ही नहीं कन्हैयालाल ने नाजिम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. साथ ही सुरक्षा मांगी थी।

15 जून को ही पुलिस ने कराया समझौता

पुलिस का दावा है कि कन्हैयालाल की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था. समझौते के आवेदन पर कन्हैयालाल और दूसरे पक्ष के लोगों के हस्ताक्षर भी थे. आवेदन में नाजिम ने कहा था, मैंने कन्हैयालाल के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कानूनी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है. अब मेरा कन्हैयालाल से कोई लेना देना नहीं है।

28 जून को हुई हत्या

कन्हैयालाल की उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान थी. कन्हैया लाल गोर्वधन विलास इलाके के रहने वाले थे. कन्हैयालाल ने मंगलवार को 6 दिन बाद अपनी दुकान खोली थी. तभी दो युवक उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से आए. आरोपियों ने कन्हैया कुमार पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. राजस्थान एसआईटी ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

कौन हैं आरोपी?

आरोपियों की पहचान गौस मोहम्मद और रियाज के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और मोहम्मद गौस मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं. दावते इस्लामी पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है. यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं. इसके लिए दुनिया भर में ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं. रियाज उदयपुर के खाजिपिर में रहकर मस्जिद में खिदमत का काम करता था. गौस राजसमंद के भीम का रहनेवाला है. यह वेल्डिंग और प्रोपर्टी का काम करता था. दोनों आरोपी दावते इस्लामी के ऑनलाईन कोर्स से जुड़े थे।

Recent Posts

Advertisement

SRH vs LSG: बदोनी और पूरन ने लखनऊ को संभाला, टीम ने 20 ओवर में बनाए 165 रन

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165…

May 8, 2024

नस्लवादी टिप्पणी पर घिरे सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…

May 8, 2024

आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट दुनिया को दे रहा है…मंडी में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस के जमाने में तुष्टिकरण की होती थी राजनीति

JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा…

May 8, 2024

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में बेकार में बना है राम मंदिर, शाहजहांपुर में बोले CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों…

May 8, 2024

माफिया समर्थक है सपा…कार्रवाई से इनके नेताओं को हो रही पीड़ा, एटा में बोले CM योगी

CM Yogi: प्रो. रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लगेगा, क्योंकि यह लोग आतंकियों…

May 8, 2024

अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, बोले-‘ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता…’

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा…

May 8, 2024

This website uses cookies.