Advertisement
Uttar Pradesh

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में बेकार में बना है राम मंदिर, शाहजहांपुर में बोले CM योगी

Share
Advertisement

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों में आधी सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है और कांग्रेस और सपा ने आधे समर में ही अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि ‘अबकी बार चार सौ पार..’ के लक्ष्य के लिए हमने आधी मंजिल पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री बुधवार को ददरौल में शाहजहांपुर सीट पर हो रहे लोकसभा चुनाव और ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार सागर और ददरौल विधानसभा से प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हनुमत धाम के बजरंगबली और भगवान परशुराम के धाम को कोटि कोटि नमन करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों पं रामप्रसाद बिस्मिल्ल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Advertisement

चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है

CM Yogi: उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2024 का चुनाव नया इतिहास बनाने के लिए उतावला दिख रहा है। कांग्रेस और सपा के चेहरे से उड़ी हवा, बताती है कि आधे समर में ही उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। उनकी हार शाश्वत सत्य है। हमारा इतिहास गवाह है कितना ही बड़ा और शक्तिशाली कोई क्यों न रहा हो, अगर वह रामद्रोही है तो उसका पतन सुनिश्चित हुआ है। ये चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच सिमट गया है।

…उनसे विरासत के सम्मान की बात बेमानी

CM Yogi: सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने अपने पूर्वजों को धक्का देकर बाहर करते हों उनसे विरासत के सम्मान की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाले, माफिया को गले का हार बनाने वाले, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने जाने वाले लोग और रामभक्तों पर गोली चलाने वाले लोग कहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बेकार में बना है।

हर बेटी सुरक्षित हुई, हर अन्नदाता खुशहाल हुआ

CM Yogi: मुख्यमंत्री ने बीते दस साल में हुए विकास एवं गरीब कल्याण से जुड़े कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज भारत का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद पूरी तरह नियंत्रित हुआ है, विकास के तमाम कार्य हुए हैं। शाहजहांपुर मे मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि यहां गंगा पर पीपे का पुल बनाने की मांग की गई थी जो ठाकुर रोशन सिंह के गांव को जोड़ती थी, मगर हमने वहां पक्का पुल दे दिया। ये सरकार बुलाकर विकास का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सुरक्षा का बेहतर माहौल दिया गया है। पिछले सात साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है, कोई कर्फ्यू नहीं लगा, बल्कि अब धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है। माफिया और अपराधी अपने गले में तख्ती लगाकर कहते हैं कि हमारी जान बख्श दो। अब हमारे नौजवानों के हाथ में तमंचा नहीं टैबलेट है। हर बेटी सुरक्षित हुई है, हर अन्नदाता किसान खुशहाल हुआ है। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर और बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन गया है। शाहजहांपुर में हनुमत धाम में रोपवे लगने जा रहा है। काकोरी ट्रेन ऐक्शन के महानयकों के सम्मान में भव्य म्यूजियम बन गया है। ये काम मोदी जी के चमत्कारी और यशस्वी नेतृत्व के कारण हुआ है।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, जेपीएस राठौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, सांसद मिथिलेश कुमार, सांसद प्रत्याशी अरुण कुमार सागर, ददरौल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, विधायकगण चेतराम पासी, वीर विक्रम सिंह, हरि प्रकाश वर्मा, सलोना कुशवाहा, राजेश वर्मा, राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: माफिया समर्थक है सपा…कार्रवाई से इनके नेताओं को हो रही पीड़ा, एटा में बोले CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

पूर्वी दिल्ली में ‘‘आप’’ ने साइकिल रैली निकाल ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की

AAP: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने रविवार…

May 19, 2024

भाजपा के लिए चुनौती बनने पर ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री चला रहे ‘ऑपरेशन झाड़ू’- CM केजरीवाल

AAP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी दी…

May 19, 2024

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरणः 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Fifth Phase Voting: कल यानि आगामी सोमवार को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण…

May 19, 2024

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिए अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता- सीएम योगी

CM Yogi in Prayagraj: गरीब की मौत पर समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं मर जाती हैं…

May 19, 2024

बिहार में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… हम POK लेकर रहेंगे

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण पहुंचे.…

May 19, 2024

टीएमसी को अवैध घुसपैठिए अपने लगते हैं और अन्य राज्यों के भारतीय बाहरी- पीएम मोदी

PM Modi in Medinipur: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को…

May 19, 2024

This website uses cookies.