Advertisement

TMC ने किया बड़ा ऐलान, उपराष्ट्रपति चुनाव में नहीं लेगी हिस्सा, ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसे सियासी तंज

Share
Advertisement

देश की राजनीति में एक बार फिर नया सियासी रंग घुलता दिखाई दे रहा है। इसी सिलसिले में देश में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खास बात ये रही है कि जिस TMC नें राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन वहीं दूसरी ओर जब उपराष्ट्रपति चुनाव की बात आई तो उसमें TMC ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनी ‘द्रौपदी मुर्मू’, प्रचंड बहुमत से दर्ज की ‘रायसीना की रेस’

टीएमसी सांसद ने इस मामले को लेकर कहीं बड़ी बातें

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। मीटिंग में पार्टी ने तय किया है कि हम वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने इस मामले में ये भी कहा है कि विपक्ष ने उम्मीदवार घोषित करने से पहले ममता बनर्जी से कोई भी राय लेना जरुरी नहीं समझा गया। उन्होंने तो ये भी कहा है कि TMC के किसी भी नेता को कभी भी किसी मीटिंग में नहीं बुलाया गया था।

इससे पहले सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हुआ। अल्वा के नामांकन के समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे, लेकिन तृणमूल ने नामांकन से अपने  आप को दूर ही रखा।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के घर पहुंचकर दी जीत की बधाई

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *