Punjab की बेटी ने विदेश में लहराया परचम, किया ये बड़ा काम, यहां पढ़े

Share

Punjab: टांडा के एक प्रतिष्ठित वैद परिवार की बेटी ने कनाडा में वकील बनकर पंजाब का नाम रोशन किया है। स्व. मनोहर लाल वैद की पोती और स्व. शुक्ल देव वैद और सोनिया वैद की प्रतिभाशाली पुत्री मेघा वैद  को लॉ सोसाइटी ऑफ ओंटारियो कनाडा द्वारा  बैरिस्टर ऐट ला एंड  सॉलिसिटर  के रूप में लाइसेंस दिया गया है।

इन लोगों ने दी बधाई

मेघा ने अपने कानूनी  अध्ययन और राष्ट्रीय सैमीनारो   के दौरान कई पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में उत्कृष्ट सेवाएं देने के बाद कनाडा में पढ़ाई के दौरान अपनी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। 

उधर, नगर परिषद अध्यक्ष गुरसेवक मार्शल, राकेश बिट्टू, बलराज महेंद्रू ने मेघा व वैद परिवार को बधाई देते हुए कहा कि बैरिस्टर सॉलिसिटर बनकर उन्होंने लड़कियों के लिए मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि भारत दौरे के दौरान उन्हें टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब व अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: पंजाब सरकार ने किया 1.96 लाख करोड़ का बजट पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *