Advertisement

‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं’

Tejashwi Yadav comment on Government

Tejashwi Yadav comment on Government

Share
Advertisement

Tejashwi Yadav comment on Government : बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर सियासत गरमाई हुई है. तेजस्वी यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर इसको लेकर तंज कसा है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है’।

Advertisement

बता दें कि बिहार में कल यानि 28 जून को मधुबनी में एक पुल धंसने की घटना हुई है. महज दस के भीतर यह पांचवी पुल धंसने की घटना है. 27 जून को किशनगंज, 23 जून को मोतिहारी, 22 जून को सिवान और 18 जून को अररिया में पुल धंसने की घटनाएं हुईं थी.

अब इस मामले में तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उन्होंने आगे लिखा… पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं। विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते? पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें।

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस मुद्दे पर अपने गृह जिला गया आगमन पर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि यह चिंता की विषय है. पुल गिर रहे हैं, लेकिन आज से 15 दिन या एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिरा. अभी क्यों गिर रहा है. कहीं कोई साजिश तो नहीं. लगातार पुल गिर रहा है. क्या सरकार को जानबूझकर कहीं बदनाम करने की साजिश तो नहीं है. ऐसे कई प्रश्न उन्होंने उठाए. भारत सरकार सचेत है. जो पुल गिरा है उसके ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. आगे ऐसा न हो इसके लिए सरकार सचेत है।

यह भी पढ़ें : बरसाना पहुंचे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, श्री राधारानी जी से मांगी माफी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें