Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF के एक सब इंस्पेक्टर की मौत, एक जवान घायल

Chattisgarh News

PC: ANI

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले (Sukma District) में रविवार को नक्सलियों (Naxalite) के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सीआरपीएफ (CRPF) के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. वहीं एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं.

Advertisement

मारे गए पुलिस अधिकारी का नाम सुधाकर रेड्डी और घायल जवान का नाम रामू है. घायल जवान को एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए भेजा गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि यह मुठभेड़ रविवार सुबह 7 बजे जागरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई. उस दौरान सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

Chattisgarh News: हिरासत में संदिग्ध

एएनआई के अनुसार, चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सीआरपीएफ, कोबरा और ज़िला पुलिस के जवान मिलकर इलाक़े की सघन जांच कर रही है. पिछले कुछ सालों में नक्सलियों का प्रभाव सीमित होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के कई इलाके अभी वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं. हालांकि केंद्र सरकार का दावा है कि अगले साल के अंत तक प्रदेश को नक्सल प्रभाव से मुक्त करा लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें