Advertisement

जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत स्वयं से करें शुरू : अमित कुमार

Share
Advertisement

Patna: जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत सबसे पहले स्वयं से शुरू करें ताकि जनमानस में सरकार के कार्यक्रम, जो कि जनता के लिए ही है, उसके प्रति अधिकाधिक स्वीकार्यता बढ़े। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सूचना भवन स्थित ‘संवाद’ सभाकक्ष में आयोजित जल-जीवन-हरियाली दिवस संबंधी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक अमित कुमार ने उपर्युक्त बातें कहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन महज विचार व्यक्त करने तक सीमित न रहकर निरंतर इस दिशा में काम करने हेतु आगे बढ़ने का फोरम बने तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होती है।

Advertisement

जल-जीवन-हरियाली अभियान के 11 घटकों की चर्चा

निदेशक ने जल-जीवन-हरियाली अभियान से जुड़े 11 घटकों की क्रमबद्ध चर्चा करते हुए इसकी गंभीरता तथा उपयोगिता पर व्यापक प्रकाश डाला। कार्यक्रम को मिशन उप निदेशक अजित कुमार ने भी संबोधित करते हुए इस अभियान के विभिन्न घटकों पर कार्यों के परिणामस्वरूप प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा की।

बिहार के प्रति कराया गौरव-बोध

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सयुक्त सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के जरिए सरकार के कार्यों के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला। कृषि विभाग के उप निदेशक शशि शेखर मंडल ने धरती पर उपलब्ध जल से जुड़े कई अहम् तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण के उपायों पर जोर दिया। भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद चौधरी ने विभाग द्वारा कई निर्माण कार्यों, उपलब्धियों सहित रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता को रौशन किया। साथ ही चौधरी ने बिहार सरकार के इस अभियान की चर्चा युनाइटेड नेशंस महासभा में किए जाने की जानकारी देते हुए बिहार के प्रति गौरव-बोध भी कराया।

पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में करें शामिल

जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक लाल बाबू सिंह ने धरती के गर्म हाने से उत्पन्न प्रभावों का जिक्र करते हुए भावी पीढ़ी के अस्तित्व पर संकट की चिंता व्यक्त करते हुए जन जन से आग्रह किया कि वह पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के PR एक्सपर्ट आनंद कौशल ने विभाग द्वारा किए जा रहे तमाम प्रचार घटकों के बारे में जानकारी दी।

प्रत्येक माह का प्रथम मंगलवार इसके लिए समर्पित

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपसचिव शिव शंकर लाल श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण एवं विषय उपस्थापन किया। उन्होंने जन जीवन हरियाली अभियान के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि प्रत्येक माह का प्रथम मंगलवार इसके लिए समर्पित है तथा इस अभियान से जुड़े विभागों में से किसी एक विभाग द्वारा ऐसा आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इस उत्तरदायित्व को निभा रहा है।

नीना झा ने किया धन्यवाद

कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक सुनील कुमार पाठक ने किया और जल जीवन हरियाली अभियान में शामिल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक डॉक्टर नीना झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली अभियान की सोच तथा संकल्प के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बाद में कार्यक्रम में सहभागी प्रतिभागी तमाम पदाधिकारी कर्मियों के सजाने से एक सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में पारंपरिक रीति का पालन करते हुए दीप प्रज्वलन सहित सभी को पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी संयुक्त सचिव संजय कृष्ण, संयुक्त सचिव मृर्णायक दास, संयुक्त सचिव माला कुमारी, संयुक्त सचिव रवि भूषण सहाय समेत कई अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी के अतिरिक्त उक्त अभियान के विभिन्न के 15 घटक विभागों के नोडल पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bihar News: CM नीतीश कुमार का ‘सेक्स ज्ञान’, विधानसभा में महिलाओं पर अश्लील बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *