SIVAN: झूले से गिरकर 25 से ज्यादा घायल, चार की हालत गंभीर

जॉइट व्हील।
बिहार(BIHAR) के सीवन में महावीरी मेले के उत्साह के बीच अचानक चीखपुकार सुनाई देने लगी। दरसअल मेले में लगा जाइंट व्हील के मुख्य पिलर का नट टूट गया और झूला एक ओर झुक गया। घटना में बच्चों सहित 25 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जोरदार आवाज के साथ झूले के बेस पिलर का नट टूटा
घटना गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर की है। सानी बसंतपुर में महावीरी मेले में जॉइंट व्हील लगा हुआ था। इस झूले पर कुल 30 लोग सवार थे। अचानक जोरदार आवाज हुई और झूला के बेस पिलर का नट टूट गया। इस कारण उस पर सवार करीब 20 से 25 लोग गिरकर चोटिल हो गए। घटना बाद मेले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने बताया कि झूले का बेस पिलर का नट ढीला हो गया था। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:बिहारः बच्चा चोरी करते युवक पकड़ा, पुलिस को सौंपा