बिहारः बच्चा चोरी करते युवक पकड़ा, पुलिस को सौंपा

बच्चा चोरी की घटना की जानकारी देती बबीता देवी।
औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के नीमा ताड़ी गांव में सोमवार रात एक घर से बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है। समय रहते बच्चे के साथ चोर को भी स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बच्चा नीमा ताड़ी गांव निवासी विनेशर भुइयां का तीन वर्षीय बेटा हैप्पी राज है।
बच्चा चोरी के बदले मिलते 25 हजार रुपये
महिला हरितालिका तीज व्रत को लेकर सामूहिक पूजा कर रही थी, जबकि बच्चा खाट पर सोया हुआ था तभी घर में चोर ने प्रवेश किया और उसे उठाकर चल दिया। जब पूजा करके बच्चे की मां बबिता देवी घर में आई तो बच्चा नहीं मिला। मां ने बच्चा न पाकर चीखपुकार की। एक स्थानीय निवासी ने एक व्यक्ति को बच्चा लेकर खेत की तरफ भागते देखा। पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम दिनेश कुमार उर्फ छेदी ग्राम बेरी टोले भुटोली, थाना सलैया, जिला औरंगाबाद बताया। आरोपी ने बताया मेरे आलावा तीन लोग और इस धंधे में शामिल हैं। बच्चा चोरी के बदले इरफान अंसारी नाम के युवक ने 25 हजार रूपये देने की बात कही थी। 15 हजार रूपये एडवांस मिल चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: चोरों ने तीन घरों में किया हाथ साफ, 30 लाख का माल पार