Advertisement

Nalanda: छात्रा की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को कर दिया आग के हवाले

Set fire on the Bus

Set fire on the Bus

Share
Advertisement

Set fire on the Bus: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर बाजार के समीप बस से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई करते हुए बस में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी।

Advertisement

सवारियों ने कूदकर बचाई जान

बस में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मृतका की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है। छात्रा के पिता सुगंन यादव ने बताया कि हर दिन की तरह उनकी बेटी पढ़ाई करने के लिए घर से साइकिल से दीपनगर बाजार आ रही थी। इसी बीच बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उनकी बेटी की मौत हो गई।

ड्राइवर की जमकर पिटाई

हादसे के बाद आक्रोशितों ने बस ड्राइवर को पकड़ जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह से पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए उसे एक दुकान के अंदर बंद कर दिया। घटना के बाद पुलिस भीड़ को समझाते हुए दिखी। बावजूद इसके आक्रोशित लोग पुलिस की एक नहीं सुन रहे थे। बस में आग लगाने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया गया।

डिप्टी सीएम पहुंचेंगे दीपनगर

वहीं शनिवार दोपहर के बाद दीपनगर बाजार में ही कुशवाहा महासम्मेलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन होने वाला है। जहां उपमुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम है। इस घटना के कारण इंटर के परीक्षार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति हो गई जिसके कारण परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र की ओर पैदल ही निकल पड़े।

उपद्रवियों को किया जाएगा चिह्नित

घटना की सूचना पर सदर डीएसपी नुरुल हक, सदर बीडीओ अंजन दत्ता, दीपनगर, लहेरी और सोहसराय थानाध्यक्ष, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मुआवजे का आश्वासन देने के जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बस में आग लगा दी गई है। स्थिति सामान्य है और आवागमन शुरू करा दिया गया है। उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar Education: केके पाठक पहुंचे किशनगंज, शिक्षकों में हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *