Advertisement

संजय राउत का पीएम मोदी पर निशाना ‘मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ, केंद्र ने क्या कदम उठाए?’

Share
Advertisement

उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत एक बार फिर मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होंने पूछा कि अगर हिंसा प्री-प्लान है तो केंद्र सरकार, गृह  मंत्रालय, मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सब आपके हैं तो ये योजना बनाई किसने। इतना ही नहीं, राउत ने हिंसा के पीछे चीन का हाथ भी बताया। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो राइफलें पकड़ी गई हैं, वे चीन में बनी हैं। इस पूरे प्रकरण में कोई हीरो बना है तो वो राहुल गांधी हैं।

Advertisement

उद्धव गुट के नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम कभी अमेरिका तो कभी भोपाल चले जाते हैं। चीन मणिपुर में घुस गया है उसके ऊपर हमला नहीं किया जा रहा है। वहां तो चुप बैठे हैं। यह कौन सा एजेंडा है? उस एजेंडे की बात मुख्यमंत्री को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि  मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

कांग्रेस नेता की वाहवाही

सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। राउत बोले कि राहुल मणिपुर गए यही खुद में बड़ी बात है। पीएम मोदी अभी तक क्यों नहीं गए। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह गए भी तो सिर्फ एक बैठक करके चले गए। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी नहीं की। किसी ने उनका दुख दर्द जाना भी नहीं। नेता ने आगे कहा कि अब राहुल गांधी गए हैं, तो आप लोगों को जलन क्यों हो रही है? उन्होंने कहा हो सकता है राहुल एजेंडा के साथ आए हो, लेकिन भाजपा का एजेंडा क्या है?

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम बघेल ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें