Advertisement

नौ साल से रोज़ा रख रहे अमरदीप, दोस्त के कहने पर की थी शुरुआत

Roza by Amardeep

Roza by Amardeep

Share
Advertisement

Roza by Amardeep: कहते है भारत विभिन्न रंगों में रंगा देश है. यहां कई मुस्लिम मंदिर में मत्था टेकते हैं तो कई हिन्दू मजारों पर. गुरुद्वारे में सिर्फ सिक्ख ही नहीं हिन्दू और अन्य समुदाय के लोग भी उतनी ही आस्था के साथ जाते हैं और प्रसाद पाते हैं. ऐसी ही एक गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बिहार में है. जनाब़ का नाम अमरदीप कुमार सिन्हा है धर्म हिंदू है और रोज़ा रखते हैं. वो भी एक दो साल से नहीं पिछले नौ सालों से. अमरदीप इसके पीछे की कहानी खुद बताते हैं.

Advertisement

दरअसल गया के महारानी रोड के रहने वाले अमरदीप कुमार सिन्हा हिंदू होते हुए भी पिछले 9 सालों से रमजान में रोज़ा रख रहे हैं. तीन वक्त की नमाज भी अता करता हैं. अमरदीप पूरी श्रद्धा से खुदा की इबादत करते हैं. इफ्तार और सेहरी भी करते हैं. इसकी वजह यह है कि एक कुछ मुस्लिम दोस्तों ने उन्हें रोज़ा रखने की सलाह दी.

अमरदीप बताते हैं कि, जिसे मानकर रमजान में रोज़ा रखा. उन्होंने कहा शुरू में थोड़ी दिक्कत जरूर हुई लेकिन बाद में सब ठीक लगने लगा. इसके बाद यह सिलसिला ऐसा चला कि जो अब नौ सालों से बदस्तूर जारी है.

अमरदीप बताते हैं इसमें उनका परिवार और उनके दोस्त भी पूरा साथ देते हैं. इसके साथ ही साथ वह हिंदू त्योहार को भी उतनी ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं. वह बताते हैं कि हाल ही में नवरात्र आने वाले हैं. उसका भी पालन करेंगे. उनके मुस्लिम दोस्त शहजाद अंसारी ने बताया कि यह हिंदू-मुस्लिम एकता को  बढ़ावा देने वाली बात है.

उन्होंने  कहा कि हिंदू होते हुए भी रोज़ा रखना पूरे देश में मिसाइल कायम करना है. यह देश के लिए गर्व की बात है. वहीं अमरदीप कहते हैं कि खुदा से दुआ है कि देश में अमन-चैन बना रहे और देश तरक्की करे.  

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं रोहिणी आचार्य, टेका मत्था, किया अभिषेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *