Advertisement

द केरल स्टोरी का स्टेटस लगाने पर युवक के साथ मारपीट, मिली गला काटने की धमकी

Share
Advertisement

सुदिप्ता सेन द्वारा निर्देशीत फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर जगह-जगह विवादस्पद बातें सुनने को मिल रही हैं। कहीं फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है तो कहीं फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। अब राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां द केरल स्टोरी का स्टेटस लगाने पर युवक के साथ मारपीट की गई साथ ही साथ उसे गला काटने की धमकी धी दे डाली।

Advertisement

यह पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के उदय मंदिर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने व्हाटसऐप स्टेटस पर द केरल स्टोरी का स्टेटस लगाया था। उसने स्टेटस में लिखा था कि ‘यह फिल्म बहुत अच्छी है और हर लड़की को फिल्म देखनी चाहिए जिससे कि वह धर्मांतरण की साजिश का शिकार होने से बच सकें।’ युवक ने आरोप लगाया है कि 3 युवकों ने उसके साथ मारपीट की गई है साथ ही उसे गला काटने की भी धमकी दी गई है।

दरअसल, जोधपुर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के कर्नल साहब की हवेली क्षेत्र में रहने वाले युवक अभिषेक सरगरा ने द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हुए फिल्म की तारीफ की। वहीं शनिवार रात 9 बजे के करीब अभिषेक के घर जाने के दौरान काली टंकी के पास पिंटू, अमन और अली ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की और धर्म को बदनाम करने का कहते हुए गला काटने तक की धमकी दे डाली। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उदय मंदिर थाना क्षेत्र की पुलिस युवकों की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: IAF का MiG-21 विमान हनुमानगढ़ में क्रैश, दो नागरिकों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *