Advertisement

असम की निलंबित महिला IAS अजमेर से गिरफ्तार,105 करोड़ के घोटाले के मामले में थी फरार

Share
Advertisement

Rajasthan: असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में असम की विजिलेंस टीम रविवार देर रात अजमेर पहुंची। टीम ने अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से सोमवार सुबह असम की निलंबित महिला आईएएस सेवाली देवी शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिर असम स्पेशल पुलिस महिला आईएएस सहित तीनों आरोपियों को असम लेकर रवाना हो गई। इनसे इस घोटाले के मामले में पूछताछ की जाएगी। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर पहुंचे थे।

Advertisement

दरअसल, रविवार देर रात असम की विजिलेंस टीम अजमेर पहुंची। कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क किया गया। टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को घोटाले से संबंधित जानकारी दी गई। आरोपियों के अजमेर होने की सूचना दी गई। सोमवार सुबह असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लैन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और कॉन्ट्रेक्टर राहुल आमीन को गिरफ्तार किया है। इस दौरान वहां पर पुलिस को निलंबित महिला आईएएस की नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपी फरारी काटने के लिए अजमेर पहुंचे थे।

असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची थी। इंस्पेक्टर प्रीतम ने बताया- असम के एजुकेशन इंस्टीट्यूट में लगभग 105 करोड़ के घोटाले में फरारी काट रही महिला आईएएस सेवाली देवी और दो अन्य आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अजमेर के सीजेएम कोर्ट में पेश कर यात्रा रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *